15 साल थिएटर में काम करने के बाद बनी एक्ट्रेस, अब चमचमाता सोने का हार पहने आई शूटिंग पर
टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कामना पाठक दिन भर दिन अपने काम से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है। उनको बचपन से ही हीरोइन बनने का शौक था मगर यह उनके लिए इतना आसान नहीं था। सालों तक उनको थिएटर में काम करना पड़ा और आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई।
5 साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग
कामना पाठक मूल रूप से मध्यप्रदेश के इंदौर से है। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई लिखाई दिल्ली से पूरी की। कम उम्र से ही उन्हें एक्टिंग में रुचि थी। वह सिर्फ 5 साल की थी जब उन्होंने अपना पहला स्टेज शो किया था। इसके बाद छोटे-मोटे थियेटरों के स्टेज शो पर उन्होंने लगभग 15 सालों तक काम किया। इस दौरान उनकी मुलाकात टीवी के कुछ निर्देशक और निर्माताओं से हुई है।
3 साल पहले किया टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू
चमचमाता सोने का हार पहने आई शूटिंग पर
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। यह तस्वीरें उनके शूटिंग सेट पर ली गई है। इस दौरान भारतीय साड़ी में वो काफी खूबसूरत लग रही है। साथ ही उन्होंने गले और कानों में ज्वेलरी पहना है जो काफी चमक रहा है। इन तस्वीरों को कामना पाठक ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही यह भी बताया कि यह सोने का हार उन्होंने हाल ही में खरीदा है।